Last Updated: Sunday, January 19, 2014, 19:24
नई दिल्ली : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) इक्विटी सौदों की संख्या के लिहाज से लगातार दूसरे साल 2013 में भी दुनिया का सबसे बड़ा शेयर बाजार रहा। वहीं चीन का शेनझेन एक्सचेंज एनवाईएसई को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर आ गया। वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एक्सचेंजेज (डब्ल्यूएफई) के आंकड़ों के अनुसार एनएसई में पिछले साल 145 करोड़ इक्विटी सौदे हुये जो 2012 के मुकाबले 3 प्रतिशत अधिक है। इस संदर्भ में 51 वैश्विक शेयर बाजारों में सबसे बड़ा शेयर बाजार रहा।
आंकड़ों के अनुसार बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) एक अंक नीचे खिसकते हुए 2013 में आठवें स्थान पर रहा। बीएसई में पिछले साल 34.46 करोड़ इक्विटी सौदे हुये जो 2012 के मुकाबले 3 प्रतिशत कम है। यह अलग बात है कि शेयर बाजार में 4,000 से अधिक कंपनियां सूचीबद्ध हैं।
चीन के शेनझेन स्टॉक एक्सचेंज में 129 करोड़ शेयर सौदे हुए और वह तीन स्थान आगे बढ़ते हुए दुनिया का दूसरा बड़ा शेयर बाजार बन गया। एनवाईएसई को पीछे छोड़ने वाला शेनझेन में 2012 के मुकाबले 2013 में 38 प्रतिशत वृद्धि हुई। एनवाईएसई तीसरे स्थान पर रहा।
चीन का एक और शेयर बाजार शंघाई स्टॉक एक्सचेंज चौथे स्थान पर रहा जबकि पिछले साल वह छठे स्थान पर था। नस्दैक दो स्थान लुढ़कते हुए पाचवें स्थान पर रहा। शीर्ष 10 में शामिल अन्य शेयर बाजारों में कोरिया एक्सचेंज (छठे), जापान एक्सचेंज ग्रुप तोक्यो (सातवें) तथा टीएमएक्स ग्रुप (नौवें) तथा लंदन एसई ग्रुप (10वें) शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 19, 2014, 19:24