Last Updated: Thursday, October 3, 2013, 13:44
हैदराबाद : सार्वजनिक क्षेत्र की नेशनल टैक्सटाइल कॉरपोरेशन (एनटीसी) अगले दो साल के दौरान 300 खुदरा बिक्री स्टोर शुरू करेगी। एनटीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर.के. सिन्हा ने यह जानकारी दी। एनटीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर.के. सिन्हा ने बुधवार को यहां कंपनी की खुदरा बिक्री श्रंखला (इंडियन रिपब्लिक) को शुरू करते हुए कहा कि 31 मार्च 2014 तक निगम की योजना 100 शोरूम शुरू करने की है और उसके बाद मार्च 2015 के अंत तक 300 स्टोर शूरू हो जाएंगे। ये खुदरा बिक्री केन्द्र कंपनी के अपने होंगे या फिर एनटीसी के उत्पाद बेचने का ठेका किसी और को दिया जा सकता है।
एनटीसी की पहले चरण के तहत 300 खुदरा बिक्री स्टोर शुरू करने की योजना है। इसमें कंपनी 26 लाख मीटर कपड़ों की बिक्री कर सकेगी। एनटीसी अधिकारियों ने बताया कि वह 399 रुपये से लेकर 1499 रुपये के दायरे में उच्च गुणवत्ता के सस्ते उत्पाद तैयार करने के लिये प्रयास कर रही है।
अधिकारियों के अनुसार पिछले साल से पहले एनटीसी का कुल कारोबार 700 करोड़ रुपये रहा था। नये प्रयासों से कंपनी का कारोबार 1,400 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। नए प्रयासों में निवेश और विज्ञापन पर सालाना आधार पर 20 करोड़ रुपये तक खर्च आ सकता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 3, 2013, 13:44