मध्यप्रदेश में NTPC दो और बिजली परियोजनाएं लगाएगा

मध्यप्रदेश में NTPC दो और बिजली परियोजनाएं लगाएगा

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने मध्य प्रदेश में 1,600 मेगावाट क्षमता की बिजली इकाई की बुधवार को आधारशिला रखी। साथ ही कंपनी की राज्य में दो और परियोजनाएं लगाने की योजना है। एनटीपीसी की पहले से ही मध्य प्रदेश में कुछ परियोजनाएं हैं। इसमें 4,260 मेगावाट क्षमता की विध्यांचल तापीय बिजली इकाई शामिल हैं। विध्यांचल में 500 मेगावाट क्षमता की एक और इकाई निर्माणधीन हैं। कंपनी राज्य में राजगढ़ में 50 मेगावाट क्षमता की सौर उर्जा परियोजना पर भी काम कर रही है।

गड़वाड़ा संयंत्र की आधारशिला रखने के बाद एनटीपीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अरूप राय चौधरी ने बयान में कहा कि कंपनी की खड़गौन तथा बारेथी में दो और परियोजनाएं लगाने की योजना है। बिजली मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गड़वाड़ा परियोजना की 800 मेगावाट क्षमता की पहली इकाई की आधारशिला रखी। संयंत्र में 800-800 मेगावाट क्षमता की दो इकाई होगी। मंत्री के अनुसार परियोजना की कुल क्षमता 3,200 मेगावाट हो सकती है और इसमें कुल 25,000 करोड़ रपये का निवेश होगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 20, 2014, 15:29

comments powered by Disqus