Last Updated: Friday, April 25, 2014, 14:59

नई दिल्ली: जापान की दूरसंचार कंपनी एनटीटी डुकोमो इंक ने कहा कि वह टाटा समूह के साथ घाटे में चल रहे दूरसंचार क्षेत्र के संयुक्त उद्यम में अपनी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर बाहर निकलेगी।
दूरसंचार ग्राहकों की संख्या के लिहाज से जापान की सबसे बड़ी मोबाइल फोन सेवा वाली यह कंपनी, टाटा टेलीसर्विसेज में अपनी संपूर्ण 26.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचना चाहती है। उसने यह हिस्सेदारी 2009 और 2011 में 266.7 अरब येन (2.61 अरब डालर) में खरीदी थी। टाटा समूह द्वारा यह हिस्सेदारी खरीदे जाने की संभावना है।
दोकोमो ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘उसके निदेशक मंडल ने टाटा टेलीसर्विसेज में संपूर्ण हिस्सेदारी (124.9 करोड़ शेयर या करीब 26.5 प्रतिशत हिस्सेदारी) बेचने के विकल्प का उपयोग करने का निर्णय किया है।’ दोकोमो, टाटा टेलीसर्विसेज एवं टाटा संस के बीच मार्च, 2009 में हुए समझौते के तहत जापानी कंपनी के पास यह अधिकार है कि यदि टीटीएसएल प्रदर्शन के लिये तय लक्ष्यों को हासिल करने में असफल रहती है तो उसकी टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड की हिस्सेदारी को अधिग्रहण मूल्य के 50 प्रतिशत जो कि 72.5 अरब रपये बैठती है अथवा (125.4 अरब येन) पर या फिर उचित बाजार मूल्य जो भी अधिक होगा, पर खरीदा जाये।
कंपनी के वक्तव्य में कहा गया है, ‘टीटीएसएल यदि 31 मार्च 2014 की समाप्ति तक कामकाज के तय लक्ष्यों को हासिल करने में असफल रहती है तो दोकोमो की समझौते में उल्लिखित अपने अधिकार का इस्तेमाल जून 2014 से पहले करने की योजना है।’ दोकोमो की योजना टीटीएसएल में अपने शेयरों की बिक्री समझौते के अनुरूप करने की योजना है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 25, 2014, 14:56