जीएसएम उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 72.19 करोड़

जीएसएम उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 72.19 करोड़

नई दिल्ली : देश में जीएसएम मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या मार्च में 1.16 प्रतिशत बढ़कर 72.19 करोड़ पर पहुंच गई। सेल्युलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) ने यह जानकारी दी है।

सीओएआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च, 2014 में जीएसएम कनेक्शनों की संख्या इससे पिछले महीने की तुलना में 1.16 प्रतिशत या 82.6 लाख बढ़कर 72.19 करोड़ पर पहुंच गई। इनमें रिलायंस कम्युनिकेशंस व टाटा टेलीसर्विसेज के ग्राहकों के आंकड़े शामिल नहीं है। दोनों कंपनियों के पास जीएसएम लाइसेंस हैं लेकिन उन्होंने सीओएआई को आंकड़े नहीं दिए हैं। नवंबर, 2013 में जीएसएम ग्राहकों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन उसके बाद से ग्राहकों की की वृद्धि का आंकड़ा नीचे आ रहा था।

फरवरी में जीएसएम आपरेटरों ने 1.02 करोड़ नए ग्राहक जोड़े थे। मार्च में जीएसएम ग्राहकों की संख्या में वृद्धि में मुख्य योगदान आइडिया सेल्युलर का रहा। माह के दौरान आइडिया ने 22.3 लाख नए ग्राहक बनाए। इस दौरान वोडाफोन ने 22.2 लाख व एयरटेल ने 18.9 लाख नए कनेक्शन दिए। एयरसेल, यूनिनार व वीडियोकॉन ने इस दौरान क्रमश: 10 लाख, 7.2 लाख व 3.2 लाख नए ग्राहक बनाए। जीएसएम मोबाइल बाजार में एयरटेल 20.53 करोड़ ग्राहकांे के साथ शीर्ष कंपनी बनी हुई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 22, 2014, 15:04

comments powered by Disqus