फरवरी में निवेशक खातों की संख्या 4.2% बढ़ी

फरवरी में निवेशक खातों की संख्या 4.2% बढ़ी

मुंबई : डिपाजिटरी सेवा देने वाली दो फर्मों एनएसडीएल और सीडीएसएल. में निवेशक खातों की संख्या फरवरी में संयी रप से 4.2 प्रतिशत बढ़कर 2.18 करोड़ पहुंच गई। सेबी के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी, 2013 में निवेशक खातों की कुल संख्या 2.09 करोड़ थी।

नेशनल सिक्युरिटीज डिपाजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) और सेंट्रल डिपाजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) निवेशकों को खाता खोलकर प्रतिभूतियां रखने की अनुमति देती हैं। इन प्रतिभूतियों में शेयर, रिणपत्र, बांड आदि शामिल हैं जो डीमैट प्रारूप में होते हैं।

फरवरी के अंत में निवेशक खातों की कुल संख्या एनएसडीएल में 1.30 करोड़ और सीडीएसएल में 87.30 लाख थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 9, 2014, 16:21

comments powered by Disqus