विदेशी निवेश आकर्षित करने को ओबामा का नया प्रयास

विदेशी निवेश आकर्षित करने को ओबामा का नया प्रयास

विदेशी निवेश आकर्षित करने को ओबामा का नया प्रयासवाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए नया प्रयास शुरू करते हुए कहा कि अमेरिका नए अवसरों की भूमि है जहां आप कारोबार कर सकते हैं।

एफडीआई लाने के लिए नयी रणनीतियों का उल्लेख करते हुए ओबामा ने कहा कि यहां मौजूद और दुनिया के दूसरे के हिस्सों के कारोबारियां से कहना चाहता हूं कि हम अपने इतिहास में नया अध्याय लिखने के लिए आपकी साझेदारी के इच्छुक हैं। उन्होंने ‘सेलेक्टर यूएसए 2013 इनवेस्टमेंट सम्मिट’ में कहा कि हम चाहते हैं कि आप प्रवासियों और कारोबारियों एवं निवेशकों की पीढ़ियों के साथ हाथ मिलाएं जिन्होंने इसे अवसरों की भूमि के तौर पर पाया। यह कोई मिथ्या नहीं, बल्कि साबित हो चुका सत्य है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 1, 2013, 11:25

comments powered by Disqus