Last Updated: Monday, May 19, 2014, 17:55

मुंबई : आम चुनावों में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा को मिले जबर्दस्त जनादेश से पैदा उत्साह का प्रभाव शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा और सूचकांकों ने नई ऊंचाइयां कायम कीं। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 241 अंक चढ़कर नई उंचाई 24,363.05 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 60.55 अंक मजबूत होकर 7,263.55 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ। शुक्रवार को निफ्टी 7,203 अंक पर बंद हुआ था, जबकि सेंसेक्स 24,121.74 अंक पर बंद हुआ था।
हालांकि, डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती से आईटी और फार्मा कंपनियों के शेयर बिकवाली दबाव में रहे। इन क्षेत्रों की कंपनियों को ज्यादातर आय निर्यात से होती है और रुपए मजबूत होने पर उनकी आय प्रभावित होने का खतरा रहता है।
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा भाजपा नीत राजग को मिली जबरदस्त सफलता को भारत की साख के लिए सकारात्मक बताए जाने से विदेशी निवेशकों की धारणा तेजी की बनी। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 19 कंपनियों के शेयर मजबूत हुए।
ब्रोकरों ने कहा कि केंद्र में नयी सरकार आर्थिक वृद्धि में तेजी बहाल करने के लिए जल्द ही कदम उठाएगी, इस उम्मीद में विदेशी कोषों ने जबर्दस्त लिवाली की।
ब्रोकरेज फर्म वेल्थरेज सिक्योरिटीज के सीईओ के.के. कविकोंडाला ने कहा, ‘‘लोकसभा चुनावों में राजग की शानदार जीत के मद्देनजर बाजार में आज भी तेजी बनी रही। हालांकि, रुपए में मजबूती से फार्मा व आईटी जैसे निर्यातोन्मुखी शेयर टूट गए।
आज की तेजी की अगुवाई बिजली कंपनियों के शेयरों ने की जिसमें एनटीपीसी का शेयर 10.35 प्रतिशत चढ़ गया। भेल का शेयर 16.94 प्रतिशत मजबूत हुआ। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 19, 2014, 17:55