ONGC के मोजांबिक गैस क्षेत्र में बड़ा भंडार

ONGC के मोजांबिक गैस क्षेत्र में बड़ा भंडार

नई दिल्ली : मोजांबिक में ओएनजीसी के गैस क्षेत्र में 45,000 से 70,000 अरब घन फुट निकासी योग्य भंडार है। यह शुरुआती अनुमानों से 28 प्रतिशत अधिक है।

तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) की विदेश शाखा ओएनजीसी विदेश ने बीते एक साल में रोवूमा एरिया 1 में 16 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। ब्लॉक में आयल इंडिया की 4 प्रतिशत तथा बीपीसीएल की एक इकाई की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

ब्लॉक की परिचालक एनाडारको पेट्रोलियम कारपोरेशन ने कहा है, ब्लॉक में आकलन तथा उत्खनन गतिविधियांे के बाद निकाली जा सकने वाली गैस का भंडार 45,000 अरब से 70,000 अरब घनफुट के बीच आंका गया है जो कि पहले 35,000 अरब से 65,000 अरब घनफुट आंका गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 11, 2014, 18:42

comments powered by Disqus