ओएनजीसी ईंधन सब्सिडी के रूप में 13,764 करोड़ देगी

ओएनजीसी ईंधन सब्सिडी के रूप में 13,764 करोड़ देगी

ओएनजीसी ईंधन सब्सिडी के रूप में 13,764 करोड़ देगी नई दिल्ली : सरकार ने तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) को दिसंबर तिमाही के लिये ईंधन सब्सिडी के रूप में 13,764 करोड़ रुपये देने का निर्देश दिया है। इससे कंपनी के मुनाफे पर सकारात्मक फर्क पड़ेगा।

तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी तथा ऑयल इंडिया लि. सब्सिडी पर ईंधन बेचने से खुदरा पेट्रोलियम कंपनियों को होने वाले नुकसान की भरपाई करती है। साथ ही सरकार तेल रिफाइनरियों को मुआवजे के रूप में नकद सब्सिडी प्रदान करती है।

आधिकारिक सू़त्रों के अनुसार इस सप्ताह पेट्रोलियम मंत्रालय ने ओएनजीसी तथा ओआईएल को खुदरा तेल कंपनियों को अक्तूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान डीजल, घरेलू एलपीजी तथा केरोसीन सरकारी नियंत्रित मूल्य पर बेचने से होने वाले 39,725 करोड़ रुपये के राजस्व नुकसान के मद में 15,937.59 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा था। ऐसी संभावना है कि वित्त मंत्रालय शेष नुकसान की भरपाई नकद सब्सिडी के रूप में करेगा।

इसमें ओएनजीसी की हिस्सेदारी 13,764.11 करोड़ रुपये जबकि ओआईएल 2,173.48 करोड़ रुपये का वहन करेगी। गैस कंपनी गेल इंडिया तीसरी तिमाही में कोई सब्सिडी नहीं देगी। इससे पहले, ओएनजीसी ने दूसरी तिमाही में रिकार्ड 13,796.04 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, January 28, 2014, 15:55

comments powered by Disqus