केजी बेसिन से तेल एवं गैस उत्पादन के लिए 9 अरब डालर का निवेश करेगी ONGC

केजी बेसिन से तेल एवं गैस उत्पादन के लिए 9 अरब डालर का निवेश करेगी ONGC

केजी बेसिन से तेल एवं गैस उत्पादन के लिए 9 अरब डालर का निवेश करेगी ONGC नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) पूर्वी तट पर कृष्णा गोदावरी बेसिन से 2017-18 तक तेल एवं गैस खोजों से उत्पादन शुरू करने पर 9 अरब डॉलर का निवेश करेगी।

ओएनजीसी के पास ब्लाक केजी-डीडब्ल्यूएन-98-2 में 11 तेल व गैस खोजें हैं। ये रिलायंस इंडस्ट्रीज के केजी-डी6 ब्लाक व गुजरात राज्य पेट्रोलियम निगम के दीनदयाल गैस क्षेत्र के बगल में हैं। यह ब्लाक दो क्षेत्रों उत्तरी खोज क्षेत्र (एनडीए) व दक्षिणी खोज क्षेत्र (एसडीए) में बंटा हुआ है। ओएनजीसी की एनडीए से उत्पादन शुरू करने के लिए 9 अरब डालर का निवेश करने की योजना है।

ओएनजीसी के निदेशक (उत्खनन) एन के वर्मा ने कहा, ‘हमारा उत्तरी विकास क्षेत्र से 25 से 30 लाख टन सालाना तेल व 90 लाख से एक करोड़ घनमीटर गैस का उत्पादन करने का इरादा है।’ एनडीए में तेल का अनुमानित भंडार 9.23 करोड़ टन व 97.56 अरब घनमीटर गैस का भंडार है। यह सात क्षेत्रों में फैला है।

वर्मा ने बताया कि ओएनजीसी ने एनडीए में तेल खोज के लिए हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) को व्यावसायिकता की घोषणा (डीओसी) सौंपी है। विस्तृत क्षेत्र विकास योजना एक साल में सौंपी जाएगी। ओएनजीसी ने 2005 में केयर्न एनर्जी इंडिया से केजी-डीडब्ल्यूएन-98-2 ब्लाक में 90 फीसद हिस्सेदारी खरीदी थी। ब्लाक में 10 फीसद हिस्सेदारी अभी भी केयर्न के पास है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 5, 2014, 14:57

comments powered by Disqus