प्याज के दाम दो-तीन सप्ताह ऊंचे बने रह सकते हैं : पवार

प्याज के दाम दो-तीन सप्ताह ऊंचे बने रह सकते हैं : पवार

बेंगलुरु : कृषि मंत्री शरद पवार ने आज संकेत दिया कि अभी लोगों को प्याज की ऊंची कीमतों का बोझ दो-तीन सप्ताह और झेलना पड़ सकता है। इसके साथ ही कृषि मंत्री ने राज्यों से प्याज की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। इस समय खुदरा बाजार में प्याज 80 से 90 रुपये किलो बिक रहा है।

प्याज की कीमतों के बारे में पूछे जाने पर पवार ने आज यहां कहा, ‘अगले दो-तीन सप्ताह स्थिति सख्त रहेगी और अंतत: हमें इसका समाधान ढूंढना होगा।’ यह पूछे जाने पर कि क्या उनका मतलब है कि अगले दो-तीन सप्ताह में प्याज के दाम नीचे आ जाएंगे, कृषि मंत्री ने कहा, ‘नहीं, मैं भविष्यवक्ता नहीं हूं। मैं इस फसल के बारे में कुछ जानता हूं। मेरा आंकलन है कि यह स्थिति दो-तीन सप्ताह तक बनी रहेगी।’

कृषि मंत्री ने कृषि विज्ञान केंद्रों पर यहां आयोजित आठवें राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में इस संभावना को खारिज किया कि व्यापारी प्याज का निर्यात उन देशों को कर रहे हैं जहां इसका दाम भारत से कम है। पवार ने कहा, ‘कोई भी दूसरे देशों को प्याज का निर्यात नहीं कर रहा है क्यों कि वहां दाम 500 डालर प्रति टन के आसपास है, जबकि भारत में इसका भाव 900 डालर प्रति टन चल रहा है। ऐसी स्थिति में कोई निर्यात नहीं हो रहा है।’

उन्होंने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से जमाखोरों के खिलाफ आवश्यक जिंस कानून लागू करने को कहा। पवार ने कहा कि वह खाद्य मंत्री के वी थॉमस को बताएंगे कि भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नाफेड) कुछ प्याज का आयात करने को तैयार है।

कृषि मंत्री ने बताया, ‘हमें जल्द से जल्द आयात करना होगा। मैंने नाफेड के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिया है कि यदि किसी राज्य से आग्रह आता है, तो हम इसके लिए तैयार होंगे।’ पवार ने बताया कि चीन, मिस्र तथा अन्य पड़ोसी देशों में प्रचुर मात्रा में प्याज उपलब्ध है। हमने कल इन देशों में मूल्य के बारे में आंकड़े जुटाए हैं। इन देशों में प्याज भारत की तुलना में सस्ता है। कृषि मंत्री ने कहा कि इस साल मानसून अच्छा रहा है, लेकिन अत्यधिक बरसात की वजह से आपूर्ति प्रभावित हुई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 23, 2013, 17:54

comments powered by Disqus