प्याज होगा सस्ता, नासिक मंडी पहुंची दिल्ली सरकार

प्याज होगा सस्ता, नासिक मंडी पहुंची दिल्ली सरकार

प्याज होगा सस्ता, नासिक मंडी पहुंची दिल्ली सरकार पुणे : दिल्ली सरकार की एक टीम नासिक की मंडियों से प्याज खरीदने महाराष्ट्र पहुंची है। दिल्ली सरकार प्याज की कीमतें नीचे लाने की कोशिश में लगी हुई है जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 90-100 रुपये किलो तक पहुंच गई है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ मैंने महाराष्ट्र में प्याज की उपलब्धता के बारे में शीला दीक्षित से टेलीफोन पर बात की थी जिसके बाद दिल्ली सरकार के अधिकारियों की एक टीम गुरुवार को राज्य में आई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे अपनी जरूरतों के मुताबिक नासिक (लासलगांव मंडी) से प्याज की खरीद करेंगे।’’ यहां से करीब 200 किलोमीटर दूर स्थित नासिक का लासलगांव देश का सबसे बड़ा ब्याज बाजार है।

चव्हाण ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में व्यापारियों द्वारा प्याज की किसी प्रकार की जमाखोरी नहीं की गई है। बेमौसम बरसात के चलते प्याज का उत्पादन घटा था, लेकिन एक नवंबर तक स्थिति में सुधार आएगा।’’ (एजेंसी)

First Published: Friday, October 25, 2013, 19:58

comments powered by Disqus