मेरे नाम पर केवल एक डिन है : पीयूष गोयल

मेरे नाम पर केवल एक डिन है : पीयूष गोयल

नई दिल्ली : राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने उनके पास कई ‘डायरेक्टर आइडेंटीफिकेशन नंबर (डिन)’ होने की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि मेरे नाम से केवल एक ही डिन नंबर है।

उन्होंने मीडिया की खबरों का हवाला देते हुए बताया कि मेरे पास केवल एक ही डिन नंबर है। भाजपा की ओर से जारी बयान में गोयल ने कहा, केन्द्र सरकार ने कभी मुझे दूसरा डिन नंबर जारी नहीं किया है। गोयल ने कहा, कुछ लोगों ने अनधिकृत रूप से मंत्रालय के पोर्टल पर इलेक्ट्रिानिक तरीके से डिन-1 फार्म जमा किया था, जिसके कारण इलेक्ट्रिानिक रूप से अस्थाई डिन नंबर जारी हो गया। गोयल राज्य मंत्री है और स्वतंत्र प्रभार के रूप में बिजली, कोयला एवं अक्षय ऊर्जा मंत्रालय का कार्य देख रहे हैं।

भाजपा के बयान में कहा गया है, ‘अस्थाई डिन की वैधता भी अस्थायी होती है और यह स्वत: समाप्त हो जाती है। उसके बाद डिन के लिए कभी भी कोई भी अधिकृत आवदेन एवं जरूरी हस्ताक्षर समेत दस्तावेज जमा नहीं कराये गये।’ कंपनी कानून के तहत कोई भी व्यक्ति विशेष एक से अधिक डिन नहीं रख सकता है। यह नंबर कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 31, 2014, 19:03

comments powered by Disqus