स्टेट बैंक के शेयरों की खुली बिक्री शुरू

स्टेट बैंक के शेयरों की खुली बिक्री शुरू

मुंबई : पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) मार्ग के जरिये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेगा शेयर बिक्री मंगलवार को शुरू हुई जिसका उद्देश्य 9,500 करोड़ रुपये जुटाना है।

हालांकि इस सरकारी बैंक ने धन उगाही की मात्रा के बारे में कोई उल्लेख नहीं किया है लेकिन देश के इस सबसे बड़े उधारदाता बैंक को पात्र संस्थागत निवेशकों को शेयर जारी करके 9,500 करोड़ रुपये जुटाने का शेयर धारकों और निदेशक मंडल से अनुमति मिली हुई है। निर्गम की शुरआती तिथि 28 जनवरी है लेकिन सूचना में बंद होने की तिथि का खुलासा नहीं किया गया है।

बंबई शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार आधार मूल्य अथवा न्यूनतम मूल्य प्रति शेयर 1,629.35 रुपये निर्धारित किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 29, 2014, 10:21

comments powered by Disqus