Last Updated: Thursday, January 23, 2014, 18:28
नई दिल्ली : देश के पैकेजिंग उद्योग का कुल कारोबार 2020 तक बढ़ती मांग के बीच बढ़कर 32 अरब डालर पर पहुंच जाएगा। फिलहाल यह उद्योग सालाना 15 फीसदी की दर से बढ़ रहा है।
भारतीय पैकेजिंग संस्थान (आईआईपी) के निदेशक एनसी साहा ने कहा, ‘देश का पैकेजिंग उद्योग सालाना 13 से 15 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। फिलहाल उद्योग का कुल कारोबार 24.6 अरब डालर का है जो 2020 तक बढ़कर 32 अरब डालर हो जाएगा।’ उन्होंने कहा हालांकि, उद्योग को उत्पादों से सृजित होने वाले कूड़े-करकट की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
साहा ने कहा, ‘भारत में प्रमुख चुनौती उचित तरीके से कूड़े का प्रबंधन है। पैकेजिंग की खपत बढ़ रही है जिससे इससे निकलने वाला कूड़ा करकट भी बढ़ रहा है।’ उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को इस समस्या से निपटने के लिए एनजीओ सहित अंशधारकों को शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अंशधारकों को शामिल कर नीति बनाना उचित होगा और साथ ही इस समस्या से निपटने के लिए जिम्मेदारी भी तय की जानी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 23, 2014, 18:28