‘पाकिस्तान चुनाव बाद भारत को दे सकता है MFN दर्जा’

‘पाकिस्तान चुनाव बाद भारत को दे सकता है MFN दर्जा’

वाशिंगटन : अमेरिकी सरकार के एक प्रमुख अधिकारी ने कहा कि भारत के आम चुनावों के बाद पाकिस्तान भारत को व्यापार में सबसे तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा दे सकता है।

अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के लिए विशेष अमेरिकी प्रतिनिधि जेम्स डाबिन्स ने यहां सांसदों को बताया, ‘हम कई मौकों पर पाकिस्तान की सरकार के समक्ष इस मुद्दे को उठा चुके हैं। एक महीने पहले जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ यहां आए थे उस समय भी यह मुद्दा सामने आया था।’

कल सदन के विदेश मामलों की समिति द्वारा अफगानिस्तान पर चर्चा के दौरान एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान ने भारत को एमएफएन दर्जा देने के अपने इरादे के बारे में संकेत दिया है। सवाल समय का है। नि:संदेह हमने उनसे इसे जितनी जल्द हो सके, देने का आग्रह किया है।’

डाबिन्स ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वे नयी सरकार बनने तक इंतजार कर सकते हैं। वे संभवत: संबंधों में सुधार के संदर्भ में यह करना चाहते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 12, 2013, 16:06

comments powered by Disqus