भारत-पाक व्यापार सूची बढ़ाने के पक्ष में : पाकिस्तान

भारत-पाक व्यापार सूची बढ़ाने के पक्ष में : पाकिस्तान

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान वाघा सीमा के जरिए व्यापार वाली वस्तुओं की सूची बढ़ाने की गुंजाइश की जांच कर रहे हैं।

पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने एसोचैम के एक सम्मेलन में कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच आर्थिक गठजोड़ को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए दोनों देशों के वाणिज्य सचिव वाघा सीमा के जरिये कारोबार की जाने वाली वस्तुओं की सूची के विस्तार की संभावनाओं की जांच कर रहे हैं।’

खान ने वीजा प्रतिबंध और दोनों देशों के बीच मौजूदा वार्ता प्रक्रिया में अवरोध पैदा होने को दक्षिण एशियाई मुक्त व्यापार समझौते को लागू करने की दिशा में सबसे बड़ी बाधा बताया। उन्होंने कहा, ‘कपड़ा क्षेत्र को छोड़कर ज्यादातर क्षेत्रों में भारत में पाकिस्तान की रचि है।’ उन्होंने व्यापार बाधाओं को भी दूर करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, ‘दोनों तरफ के सीमा शुल्क विभाग को व्यापार को बढ़ावा देने के लिए काम करना चाहिए और इस दिशा में उन्हें संदेश अपनी-अपनी सरकारों की ओर से दिया जाना चाहिए।’ उन्होंने व्यापार बाधाएं कम करने को भी जरूरी बताया। इससे पहले भारत के वाणिज्य सचिव एस आर राव ने आज कहा कि विशेष तौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच भूमि मार्ग से व्यापार बढ़ाने की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 17, 2014, 20:20

comments powered by Disqus