फर्जी डिग्री के चलते पाक एयरलाइंस के 350 कर्मचारी बर्खास्त

फर्जी डिग्री के चलते पाक एयरलाइंस के 350 कर्मचारी बर्खास्त

लाहौर : पाकिस्तान की विमानन कंपनी पीआईए ने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के जाली पाए जाने पर 350 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। इनमें एयर होस्टेस और पायलट भी शामिल हैं। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) के प्रवक्ता मसूद ताजवार ने कहा, हमने 350 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। उनके शैक्षणिक प्रमाणपत्र फर्जी पाये जाने के बाद यह कदम उठाया गया।

पीआईए के करीब 30,000 से अधिक कर्मचारियों के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद पिछले छह महीने में इन कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है। बर्खास्त कर्मचारियों में पांच पायलट, कई एयर होस्टेस तथा कुछ इंजीनियर शामिल हैं। उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर पीआईए ने अपने कर्मचारियों के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की थी।

इस बारे में शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर कहा गया था कि पीआईए में बड़ी संख्या में कर्मचारी राजनीतिक आधार पर नियुक्त किये गये हैं और उनमें से अधिकतर के पास फर्जी डिग्री है। एक अधिकारी ने कहा, पीएआई में काम करने वाले वरिष्ठ पायलटों के पास फर्जी डिग्री हैं, यह काफी चिंताजनक और खतरनाक मामला है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 6, 2014, 15:38

comments powered by Disqus