पैनासोनिक ने पेश किए 2 फीचर फोन, कीमत 1,790 रु.

पैनासोनिक ने पेश किए 2 फीचर फोन, कीमत 1,790 रु.

नई दिल्ली : जापानी कंपनी पैनासोनिक ने मंगलवार को दो नए फीचर फोन पेश किए जिनकी कीमत 1,790 रुपए तथा 1350 रुपए है।

कंपनी का कहना है कि इन फोन में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ साथ मोबाइल ट्रेकर, सिक्युरिटी इनबाक्स जैसे फीचर हैं।

कंपनी का कहना है कि इन पेशकश के साथ वह महानगरों से परे अपने कारोबार के विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 11, 2014, 21:21

comments powered by Disqus