Last Updated: Tuesday, May 20, 2014, 19:34

नई दिल्ली : इलेक्ट्रानिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पैनासोनिक ने आज एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन, पी81 पेश किया जिसकी कीमत 18,990 रुपए होगी। स्मार्टफोन में 5.5 इंच की आईपीएस एचडी स्क्रीन है, 1.7 जीएचजेड ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है और एंड्रायड 4.22 जेलीबीन आपरेटिंग सिस्टम से चलता है।
ऑक्टा-कोर फीचर के तहत सभी आठ चिपसेट एक साथ काम करते हैं जिससे स्मार्टफोन बेहतर तरीके से काम करता है। पैनासोनिक ने एक बयान में कहा कि इसमें 13 मेगापिक्सेल का ऑटोफोकस कैमरा और 2,500 एमएएच बैटरी है। यह भातर में मई के तीसरे सप्ताह से 18,990 रुपए में उपलब्ध होगा। पैनासोनिक इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष शर्मा ने कहा कि इस फोन के साथ 9,900 रपए के ऐप्लिकेशन मुफ्त मिलेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 20, 2014, 19:34