Last Updated: Wednesday, February 12, 2014, 20:14
नई दिल्ली : रेल संचालन में सूचना प्रौद्योगिकी के महत्व को तवज्जो देते हुए रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कई पहलों की घोषणा की जिनमें एसएमएस अलर्ट तथा ट्रेनों में भोजन के लिए आनलाइन बुकिंग शामिल हैं।
लोकसभा में वर्ष 2014-15 का अंतरिम बजट पेश करते हुए रेल मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि आईटी ने पिछले कुछ सालों में हमारे उपभोक्ताओं के लिए क्रांति ला दी है। हम इस प्रक्रिया को जारी रखना चाहते हैं। इसी के तहत उन्होंने कई सारी घोषणाएं की जिनमें आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन और गैर आरक्षित क्षेत्र में मोबाइल फोन से टिकट प्राप्त करने की सुविधा आदि शामिल है।
बजट प्रस्तावों के अनुसार प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को पीएनआर स्टेटस के बारे में आटोमेटिक ढंग से ताजा तरीन जानकारी मिलती रहेगी। खड़गे ने दावों के निपटारे की प्रक्रिया के कम्प्यूटीकरण की भी घोषणा की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 12, 2014, 20:14