Last Updated: Thursday, March 6, 2014, 00:06

हांगकांग : हांगकांग में रहने वाली 24 वर्षीय एक युवती को दुनिया की सबसे युवा अरबपति महिला माना गया है।
फोर्ब्स पत्रिका ने अपनी सालाना सूची में पेरेन्ना केइ को दुनिया की सबसे युवा अरबपति महिला माना है। यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से स्नातक केइ की संपत्ति 1.3 अरब डॉलर है।
पत्रिका ने सूची में उनके आने को नाटकीय बताया है। केइ सार्वजनिक जीवन में ज्यादा चर्चित नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 6, 2014, 00:06