Last Updated: Friday, January 17, 2014, 20:02
नई दिल्ली : अगले वित्त वर्ष से कर्मचारी भविष्यनिधि (पीएफ) खाताधारकों को विशिष्ट स्थायी खाता संख्या अवंटित की जाएगी और इससे कंपनी बदलने के बाद भी उनका पुराना खाता नंबर बना रहेगा।
भविष्यनिधि के लिए स्थायी खाता संख्या मिलने पर निर्माण क्षेत्र के मजदूरों और ठेके पर काम करने वाले मजदूरों को को भी इस भविष्य निधि योजना की लाभ देना सहज हो सकता है। श्रम मंत्रालय द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) को एक कार्यवाही योजना उपलब्ध कराई है। इसमें कहा गया कि संगठन को एक विशिष्ट कर्मचारी संख्या जारी करने की प्रणाली बनानी होगी जो कि बाद में कोर बैंकिंग सेवाओं की तरह ही काम करेगी।
ईपीएफओ के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘ईपीएफओ अपने खाताधारकों को एक स्थायी खाता संख्या देने की प्रणाली पर काम कर रहा है। यह सुविधा 2014-15 में उपलब्ध कराई जा सकती है।’ वर्तमान में ईपीएफओ खाताधारकों को एक जगह से नौकरी छोड़ने और दूसरी जगह नौकरी पाने पर अपना पीएफ खाता नए खाते में स्थानांतरित कराना होता है। हर बार नई नौकरी पकड़ने पर उन्हें नया खाता नंबर दिया जाता है। अब पीएफ खाताधारकों को स्थायी खाता नंबर दिया जाएगा जिसे बार-बार बदलने की जरूरत नहीं होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 17, 2014, 20:02