देश में पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) की ब्रिकी 8 प्रतिशत बढी

देश में पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) की ब्रिकी 8 प्रतिशत बढी

नई दिल्ली : देश में पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) बाजार जुलाई सितंबर की तिमाही में लगभग 8 प्रतिशत बढ़कर 32 लाख इकाई हो गया। हालांकि क्रमिक आधार पर बाजार में गिरावट देखने को मिली। अनुसंधान फर्म गार्टनर के अनुसार भारतीय पीसी बाजार इस कैलेंडर साल की तीसरी तिमाही में 7.9 प्रतिशत बढा। बड़े सरकारी आर्डरों तथा लैपटाप की अच्छी ब्रिकी से पीसी ब्रिकी बढी।

आईडीसी के बाजार विश्लेषक मनीष यादव ने कहा कि स्कूली सीजन तथा त्योहारी मांग के चलते आलोच्य तिमाही में मांग अच्छी रही। गार्टनर के प्रमुख अनुसंधान विश्लेषक विशाल त्रिपाठी ने कहा, तीसरी तिमाही की कुल ब्रिकी में उपभोक्ताओं का हिस्सा 40 प्रतिशत रहा। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 25, 2013, 20:18

comments powered by Disqus