Last Updated: Friday, December 20, 2013, 20:57
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल के दाम में 41 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी। नई दरें आज मध्य रात्रि से लागू हो जाएंगी।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘सरकार ने तुरंत प्रभाव से देशभर में डीजल पर डीलर कमीशन 1,089 रुपये प्रति किलोलीटर (प्रति हजार लीटर) से बढ़ाकर 1,186 रुपये प्रति किलोलीटर करने का फैसला किया है।’
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में डीजल का दाम 53.67 रुपये से बढ़कर 53.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले डीजल के दाम में एक दिसंबर को 57 पैसे लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। डीजल पर कमीशन में इससे पहले 26 अक्तूबर, 2012 को संशोधन किया गया था। उस समय कमीशन 912 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़ाकर 1,089 रुपये प्रति किलोलीटर किया गया था। डीजल पर कमीशन में सालाना संशोधन विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से नहीं किया जा सका था।
बयान में कहा गया है, ‘पेट्रोलियम मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों से डीजल पर डीलर कमीशन पर नए सिरे से काम करने को कहा था। उद्योग ने इस पर काम करने के बाद अपनी सिफारिशों मंत्रालय को सौंप दी थीं।’ सरकार ने इससे पहले एलपीजी वितरकों को दिये जाने वाले कमीशन को भी 3.46 रुपये बढ़ाकर 40.71 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया था। इसकी वजह से 14.2 किलो के घरेलू इस्तेमाल वाले गैस सिलेंडर का दाम 3.50 रुपये बढ़कर 414 रुपये हो गया।
First Published: Friday, December 20, 2013, 20:05