Last Updated: Thursday, October 31, 2013, 19:48
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 1.15 रुपए प्रति लीटर की कटौती करने का ऐलान किया है। वहीं, डीजल का दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है। इसमें टैक्स शामिल नहीं हैं। पेट्रोल और डीजल की ये नई दरें आज आधी रात से लागू होंगी।
चार महानगरों में पेट्रोल के संशोधित दाम कुछ इस प्रकार हैं। दिल्ली में 1.38 रुपए की कटौती के साथ पेट्रोल अब 71.02 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेंगे। इसी प्रकार कोलकाता में 78.07 रुपए, मुंबई में 78.04 रुपए और चेन्नई में 75.68 रुपए प्रति लीटर मिलेंगे।
चार महानगरों में डीजल के संशोधित दाम अब इस प्रकार होंगे। दिल्ली में डीजल अब 53.10 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 57.49 रुपए, मुंबई में 60.08 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 56.61 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेंगे।
पिछले दो-तीन दिनों से तेल कंपनियों द्वारा दिवाली से पहले पेट्रोल की कीमतों में कटौती और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही थी। सरकार और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के मुताबिक, इंटरनेशनल गैसोलिन रेट में मामूली गिरावट हुई है और डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती से कंपनियां पेट्रोल की कीमत में एक से डेढ़ रुपए प्रति लीटर की कमी करने पर विचार कर रही थी।
दिल्ली में चार महीनों में लगातार 9 बार बढ़ोतरी के बाद पिछले महीने तेल कंपनियों ने पेट्रोल में 3.66 रुपए प्रति लीटर की कमी की थी। मालूम हो कि सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड का डोमेस्टिक फ्यूल रीटेल मार्केट पर एकाधिकार है।
First Published: Thursday, October 31, 2013, 18:51