पेट्रोल पंप मालिकों ने 24 दिसंबर को हड़ताल करने की दी धमकी

पेट्रोल पंप मालिकों ने 24 दिसंबर को हड़ताल करने की दी धमकी

चेन्नई : तेल विपणन कंपनियों की ओर से निरंतर दाम बढ़ाए जाने के चलते दैनिक परिचालन में मुश्किलों का सामना कर रहे कंसोर्टियम ऑफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (सिपडा) ने अगले हफ्ते एक दिन के हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। सिपडा के सदस्य तमिलनाडु पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने आज कहा कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो 40,000 पेट्रोल पंप मालिक 24 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे।

तमिलनाडु पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव एम. हैदर अली ने यहां संवाददाताओं से कहा , ‘ सिपडा द्वारा किए गए निर्णय के मुताबिक, तमिलनाडु के 4,000 पेट्रोल पंप सहित देश भर में 40,000 पेट्रोल पंप 24 दिसंबर की मध्यरात्रि से 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे।’ एसोसिएशन ने अपूर्व चंद्र समिति की सिफारिशें लागू करने की मांग की है जिसमें कहा गया है कि हर छह महीने में पेट्रोल पंपों को दिए जाने वाले कमीशन में संशोधन किया जाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 18, 2013, 21:13

comments powered by Disqus