Last Updated: Wednesday, May 28, 2014, 19:24
नई दिल्ली : भारतीय मोबाइल फोन बाजार में वापसी करते हुए फिलिप्स ने 3 नए स्मार्टफोन व एक फीचर फोन पेश किया है। पिछले दशक के शुरुआती वर्षों में भारत में केवल फीचर फोन बेचने वाली कंपनी देश में तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन के बाजार पर बड़ा दांव लगाने जा रही है और उसने दिसंबर के अंत तक इस वर्ग में शीर्ष छह कंपनियों में शामिल होने का लक्ष्य रखा है।
कंपनी ने स्मार्टफोन की नयी रेंज डब्ल्यू6610, डब्ल्यू3500 और एस308 और एक फीचर फोन ई130 पेश करने की घोषणा की है जिनकी कीमत 1,960 रुपये से 20,650 रुपये के बीच है।
शेनझेन सांग फेई कंज्यूमर कम्युनिकेशंस कंपनी लिमिटेड के कंट्री मैनेजर (भारत) एस.एस. बस्सी ने प्रेट्र को बताया, पिछले कुछ महीनों के दौरान हमने अपना वितरण नेटवर्क मजबूत किया है। हम तीन नए स्मार्टफोन और एक फीचर फोन पेश करने जा रहे हैं और अगले कुछ महीनों में हम और फोन लाएंगे। सांग फेई ‘फिलिप्स’ ब्रांड के तहत मोबाइल फोन की बिक्री का वैश्विक लाइसेंस हासिल करने वाली चीन की कंपनी चाइना इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन की अनुषंगी है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 28, 2014, 19:24