Last Updated: Thursday, April 10, 2014, 18:35
मुंबई : पीरामल एंटरप्राइजेज ने गुरुवार को वोडाफोन इंडिया में अपनी 11 फीसदी हिस्सेदारी 8,900 करोड़ रुपये (1.48 अरब डॉलर) में बेचने की घोषणा की। पीरामल ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को भेजी गई एक नियमित सूचना में कहा कि वह वोडाफोन समूह पीएलसी की परोक्ष सहायक कंपनी प्राइम मेटल्स को अपनी संपूर्ण हिस्सेदारी बेचने पर सहमत हो गई है।
सूचना में पीरामल समूह के अध्यक्ष अजय पीरामल ने कहा कि वोडाफोन में हिस्सेदारी खरीदने का हमारा मकसद लंबी अवधि में शेयरों से लाभ कमाना था। उन्होंने कहा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस निवेश से हमने लाभ कमाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है।
पीरामल ने 2012-13 में वोडाफोन के शेयर दो किस्तों में खरीदे थे। ये शेयर कुल 5,864 करोड़ रुपये में प्रति शेयर 1,290 रुपये की औसत कीमत पर खरीदे गए थे। बीएसई में पीरामल एंटरप्राइजेज के शेयर गुरुवार को 3.73 फीसदी तेजी के साथ 556.15 रुपये पर बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 10, 2014, 18:35