योजना आयोग ने शुरू की स्वतंत्र आंकलन व्यवस्था

योजना आयोग ने शुरू की स्वतंत्र आंकलन व्यवस्था

नई दिल्ली : सार्वजनिक कार्यक्रमों के आंकलन के लिए योजना आयोग द्वारा शुरू किए गए स्वतंत्र आंकलन कार्यालय (ईआईओ) की सार्वजनिक वितरण प्रणाली और मातृ मृत्यु-दर पर पहली रपट 3-4 महीने में मिलने की उम्मीद है।

आईईओ के महानिदेशक अजय छिब्बर ने कहा, ‘हम सरकार के कार्यक्रमों - सार्वजनिक वितरण प्रणाली और मातृ मृत्यु-दर घटाने के कार्यक्रम पर काम कर रहे हैं। हम इन कार्यक्रमों पर अपनी अंतरिम रपट गर्मियों में पेश कर देंगे।’ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नवंबर 2010 मे आईईओ की स्थापना की मंजूरी दी थी। छिब्बर इस संस्था के पहले महानिदेशक हैं जिन्होंने पिछले साल अगस्त में कार्यभार संभाला।

योजना आयेाग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा है कि संस्था प्रमुख कार्यक्रमों और अन्य सरकारी कार्यक्रमों की प्रभावोत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह पूछने पर कि क्या आईईओ के निदेशकमंडल में अन्य देशों की तरह चुने हुए सदस्य होंगे, अहलूवालिया ने कहा कि आईईओ भारत में नयी अवधारणा है और यह समय के साथ विकसित होगी।

मेक्सिको जैसे कुछ देशों में ऐसी संस्थाओं में बड़ी संख्या में सदस्य निर्वाचित सदस्य होते हैं। मेक्सिको में इसके लिए सामाजिक विकास नीति के आकलन के लिए राष्ट्रीय परिषद :कोनवाल: काम करती है। यह विकेंद्रीकृत सार्वजनिक संगठन के तौर पर काम करती है।

इसे राष्ट्रीय, प्रांतीय एवं नगरपालिका के स्तर पर गरीबी और सामाजिक कार्यक्रम एवं नीतियों के आकलन का अधिकार है। आईईओ स्वतंत्र कार्यालय है जो योजना आयोग से जुड़ा है। इसकी संचालन समिति के अध्यक्ष आयेाग के उपाध्यक्ष हैं। इसका वित्तपोषण आयोग करता है और इसमें एक पूर्णकालिक महानिदेशक हैं जो इसके प्रमुख हैं। इनका दर्जा योजना आयोग के सदस्य के बराबर है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 26, 2014, 17:32

comments powered by Disqus