Last Updated: Sunday, April 27, 2014, 19:50
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में योजना आयोग की आंतरिक बैठक बुधवार को होगी। 12वीं योजना के पहले दो साल में अर्थव्यवस्था के बेहतर प्रदर्शन नहीं होने के बावजूद बैठक में 8 प्रतिशत सालाना औसत वृद्धि दर के लक्ष्य में कटौती का सुझाव दिये जाने की संभावना नहीं है।
एक सूत्र ने कहा, ‘योजना आयोग बुधवार को होने वाली आंतरिक बैठक में 12वीं योजना के दौरान सालाना 8 प्रतिशत औसत की वृद्धि दर के लक्ष्य में कमी करने का सुझाव संभवत: नहीं देगा।’ बैठक में 12वीं योजना के लिये मध्यावधि आकलन दस्तावेज पर चर्चा किया जाएगा।
केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) के अग्रिम अनुमान के अनुसार 2013-14 में आर्थिक वृद्धि दर 4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है। 12वीं योजना के पहले साल 2012-13 में आर्थिक वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत रही। चालू वित्त वर्ष के संदर्भ में आर्थिक वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। 12वीं योजना में औसत 8 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने के लिये जरूरी है कि आर्थिक वृद्धि दर 2015-16 तथा 2016-17 में 12 प्रतिशत से अधिक रहे जो मुश्किल है।
12वीं योजना की मध्यवाधिक समीक्षा इस साल के अंत में होगी और वृद्धि लक्ष्य में संशोधन का काम आम चुनावों के बाद बनने वाली नई सरकार को करना होगा। हालांकि बैठक में पिछले दशक में उपलब्धियों तथा पहल को रिकार्ड में लाया जाएगा। इसके अलावा 12वीं योजना के मध्यावधि आंकलन दस्तावेज मसौदे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 27, 2014, 19:50