AI के निजीकरण की बातचीत बंद करने को कहें PM: राजा

AI के निजीकरण की बातचीत बंद करने को कहें PM: राजा

AI के निजीकरण की बातचीत बंद करने को कहें PM: राजानई दिल्ली : भाकपा नेता डी राजा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आग्रह किया है कि वह एयर इंडिया तथा कुछ हवाई अड्डों के निजीकरण के बारे में बातचीत को टालने का निर्देश नागर विमान मंत्रालय को दें।

राजा ने इस बारे में मीडिया में आ रही रपटों को ‘चेतावनीपरक’ बताया है। उन्होंने कहा, ‘मीडिया में आ रहे इस तरह के प्रस्ताव कर्मचारियों में हताशा लाते हैं और एयर इंडिया को व्यावहारिक विमानन कंपनी बनाने की कोशिशों की निर्थकता सामने लाते हैं।’

राजा ने इस बारे में प्रधानमंत्री सिंह को पत्र लिखा है। इसके अनुसार, ‘पुनरोद्धार योजना के अनुसार एयर इंडिया में इक्विटी नहीं लगाई जा रही है, भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एएआई) को भी तौर-तरीके से कमजोर किया जा रहा है।’

उन्होंने कहा कि इतने सालों में नागर विमानन नीति लाने के बजाय सरकार संसद को विश्वास में लिए बिना ही टुकड़ों टुकड़ों में निजीकरण कर रही है। राजा ने कहा है, दूरसंचार क्षेत्र की तरह ही, निजी कंपनियां एक सार्वजनिक कंपनी को तबाह करने के प्रयास कर रही है।

सरकार को किंगफिशर तथा कुछ अन्य निजी विमानन कंपनियों की घटनाओं से सबक लेना चाहिए। भाकपा नेता ने कहा, ‘कृपया एयर इंडिया के निजीकरण तथा चेन्नई व कोलकाता हवाई अड्डों का प्रबंधन सौंपने संबंधी बातचीत को टालने के लिए जरूरी निर्देश नागर विमानन मंत्रालय को जारी करें।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 15, 2013, 17:25

comments powered by Disqus