पीएम को किसी से ईमानदारी के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं: जायसवाल । PM doen`t need a certificate of honesty: Jaiswal

पीएम को किसी से ईमानदारी के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं: जायसवाल

पीएम को किसी से ईमानदारी के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं: जायसवालनई दिल्ली : कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बचाव करते हुए गुरुवार को कहा कि उन्हें किसी से भी ईमानदारी के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है।

पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख के आरोपों के बाद विपक्षी दल भाजपा ने प्रधानमंत्री सिंह से इस्तीफे की मांग की है। पारेख का आरोप है कि प्रधानमंत्री को पता था कि हिंडाल्को जैसी कंपनियों को कोयला खाने आवंटित की जा रही हैं, ऐसे में उन्हें भी साजिशकर्ता के रूप में आरोपी बनाया जाना चाहिए।

जायसवाल ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री की ईमानदारी तथा प्रतिबद्धता के बारे में पूरा देश जानता है। उन्हें अपनी ईमानदारी सिद्ध करने के लिए किसी से भी किसी तरह के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 17, 2013, 17:32

comments powered by Disqus