PNB का चौथी तिमाही मुनाफा घटकर 806 करोड़ रुपये

PNB का चौथी तिमाही मुनाफा घटकर 806 करोड़ रुपये

नई दिल्ली : सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक को मार्च में समाप्त तिमाही के दोरान 806.35 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 28.69 प्रतिशत कम है। इससे पिछले साल इसी तिमाही में बैंक को 1,130.80 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 12,498.23 करोड़ रपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल इसी तिमाही में 11,552.84 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कर्ज में फंसी राशि 45 प्रतिशत बढ़कर 2,139 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,478 करोड़ रुपये रहा था।

मार्च में समाप्त तिमाही के दौरान बैंक की गैर-निष्पादित अस्तियां बढ़कर 5.25 प्रतिशत पर पहुंच गयीं, जो पिछले साल इसी तिमाही में 4.27 प्रतिशत थीं। मार्च तिमाही के अंत में बैंक की शुद्ध गैर-निष्पादित अस्तियां 2.85 प्रतिशत थीं।

आलोच्य तिमाही में बैंक को ब्याज से होने वाली आय बढ़कर 11,101 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल इसी तिमाही में 10,378 करोड़ रुपये रही थी। मार्च में समाप्त पूरे वित्तवर्ष के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 29.6 प्रतिशत घटकर 3,342.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले साल बैंक को 4,747.67 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

पूरे वित्त वर्ष के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 47,799.96 करोड़ रपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल 46,109.25 करोड़ रुपये थी। मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में बैंक को ब्याज से होने वाली आय भी बढ़कर 43,223 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले साल 41,885 करोड़ रुपये रही थी।

First Published: Tuesday, May 13, 2014, 14:36

comments powered by Disqus