एनपीए बढ़ने से PNB का मुनाफा 53 प्रतिशत लुढ़का

एनपीए बढ़ने से PNB का मुनाफा 53 प्रतिशत लुढ़का

एनपीए बढ़ने से PNB का मुनाफा 53 प्रतिशत लुढ़कानई दिल्ली : कर्ज पुनर्गठन और दूसरे अग्रिमों के एवज में अधिक प्रावधान करने के चलते पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 52.56 प्रतिशत घटकर 505.49 करोड़ रुपये रह गया।

आस्तियों के लिहाज से देश के इस दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक ने पिछले साल यानी जुलाई सितंबर 2012-13 में 1065.58 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

पीएनबी के चेयरमैन के.आर. कामत ने कहा, ‘आलोच्य तिमाही में विभिन्न प्रावधानों में 38.31 प्रतिशत बढोतरी के साथ 2,029 करोड़ रुपये प्रावधान किया गया जबकि पिछले साल यह राशि 1,467 करोड़ रुपये रही थी।’

उन्होंने कहा कि इस दौरान निवेश पर मूल्यह्रास 443.10 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वर्ष इस मद में 14 करोड़ का फायदा हुआ था। इसके अलावा कर्ज पुनर्गठन सहित मानक अग्रिम के एवज़ में 434 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया जिसका सीधा असर बैंक के मुनाफे पर पड़ा।

आलोच्य तिमाही में बैंक की कर्ज में फंसी राशि यानी सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बढ़कर 5.14 प्रतिशत हो गईं जो पिछले साल 4.66 प्रतिशत पर थीं। इसी तरह शुद्ध एनपीए सितंबर 2013 को बढ़कर 3.07 प्रतिशत हो गया जो पिछले साल सितंबर में 2.69 प्रतिशत पर था। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 8, 2013, 17:29

comments powered by Disqus