Last Updated: Friday, January 31, 2014, 13:46

नई दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक को दिसंबर 2013 में समाप्त तिमाही के दौरान 755.41 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 42.14 फीसद कम है।
इससे पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान बैंक को 1,305.62 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ हुआ था। आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 11,922.30 करोड़ रपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की समान तिमाही में 11,499.27 करोड़ रुपये थी।
दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरान बैंक की गैर निष्पादित अस्तियां भी घटकर 2.8 फीसद पर आ गयीं। जो चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान 3.07 फीसद पर थीं। दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित अस्तियां भी घटकर 4.96 फीसद पर आ गयी, जो सितंबर माह में समाप्त तिमाही के दौरान 5.14 फीसद पर थीं। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 31, 2014, 13:46