Last Updated: Wednesday, January 15, 2014, 18:55
नई दिल्ली : केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने बुधवार को कहा कि दक्षिण कोरिया की इस्पात निर्माता कंपनी पॉस्को के 12 अरब डॉलर वाले ओडिशा संयंत्र से जल्द उत्पादन शुरू हो सकता है, क्योंकि सरकार आठ साल से ठप्प पड़ी इस परियोजना में तेजी लाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। दक्षिण कोरिया के वाणिज्य मंत्री सांग-जिक से यहां मुलाकात के बाद संवाददाताओं से शर्मा ने कहा कि परियोजना का विकास दो चरणों में होगा। प्रथम चरण जल्द ही शुरू होगा।
समय सीमा के बारे में पूछने पर हालांकि शर्मा ने कहा, `नहीं, आपको यह नहीं बता सकता। हम इसमें तेजी लाने के लिए हर संभव उपाय करेंगे।" उन्होंने कहा कि पॉस्को इस परियोजना में कुल 12 अरब डॉलर से अधिक निवेश करेगी। शर्मा ने कहा, `मेरे खयाल से प्रथम चरण में ही आधे से अधिक निवेश होगा।`
शर्मा ने कि उन्होंने दक्षिण कोरियाई समकक्ष के साथ परियोजना के विकास पर भी चर्चा की। शर्मा ने कहा कि परियोजना के प्रथम चरण के लिए 2,718 एकड़ भूमि की जरूरत है, जिसमें से 1,700 एकड़ कंपनी को दी जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि शेष भूमि भी जल्द दे दी जाएगी। पर्यावरण और भूमि संबंधी मुद्दों के कारण यह परियोजना 2006 से अवरुद्ध है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 15, 2014, 18:55