पावर ग्रिड में एफआईआई सीमा 24 से बढ़ाकर 30 फीसदी

पावर ग्रिड में एफआईआई सीमा 24 से बढ़ाकर 30 फीसदी

नई दिल्ली : पावर ग्रिड कारपोरेशन को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की हिस्सेदारी मौजूदा 24 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि एफआईआई अपने खुद के खाते तथा सेबी द्वारा मंजूर उपखाते की ओर से कंपनी की चुकता पूंजी के 30 प्रतिशत के बराबर तक शेयर रख सकते हैं।

शेयरधारकों ने कंपनी की ऋण लेने की सीमा को भी 1,00,000 करोड़ रिपये से बढ़ाकर 1,30,000 करोड़ रिपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। दोनो प्रस्तावों को डाक मत के जरिये मंजूरी दी गई। पावर ग्रिड के निदेशक मंडल की 23 अक्तूबर को हुई बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई थी।

पावर ग्रिड अक्तूबर 2007 में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये पूंजी बाजार में उतरी थी। इसी माह बंद कंपनी के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के जरिये 7,000 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की गई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 28, 2013, 18:28

comments powered by Disqus