पीएसयू मिले बराबरी का मौका और स्वायत्तता : प्रणब

पीएसयू को मिले बराबरी का मौका और स्वायत्तता : प्रणब

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों को बाजार प्रतिस्पर्धा में बराबरी के अवसर उपलब्ध कराने तथा उन्हें अधिक स्वायत्तता प्रदान करने की वकालत की है। उन्होंने इसी संदर्भ में सार्वजनिक उपक्रमों को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने के लिए प्रोत्साहित किए जाने का सुझाव दिया।

वैश्विक सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (पीएसई) सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, ‘परिचालन के लिए लचीलेपन तथा जल्द निर्णय लेने के मामले में सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र की इकाइयों के बीच बराबरी के अवसर के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है। सार्वजनिक उपक्रमों को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराना एक ऐसा उपाय है जिससे इस प्रक्रिया में मदद मिल सकती है।’

उन्होंने कहा कि सूचीबद्धता से लाखों छोटे और बड़े शेयरधारकों को उनका स्वामित्व में भागीदारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा। उनके सामूहिक प्रयास से सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों का प्रदर्शन सुधारा जा सकता है। इस समय कुल 260 सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में से मात्र 60 शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हैं।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘देश में एक मजबूत सार्वजनिक क्षेत्र की जरूरत है जो निजी क्षेत्र के प्रयासों के पूरक की भूमिका निभा सके। सार्वजनिक उपक्रमों को मजबूत करने के उपायों की जरूरत है।’ मुखर्जी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित कंपनियों को कई तरह की चुनौतियां झेलनी पड़ती हैं, मसलन बाजार ताकतों से निपटने के लिए उनकी प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ाने की चुनौती है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 13, 2013, 15:14

comments powered by Disqus