Last Updated: Monday, January 13, 2014, 00:05
ग्रेटर नोएडा : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को कहा कि 2030 तक तेल के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य हासिल करने के लिए भारत स्थिर और उत्साहवर्धक नीतियों के जरिए घरेलू और वैश्विक अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों को हाइड्रोकार्बन समृद्ध क्षेत्रों की खोज करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
प्रधानमंत्री यहां इंडिया एक्स्पोजिशन मार्ट में 11वें अंतर्राष्ट्रीय तेल एवं गैस सम्मेलन एवं प्रदर्शनी पेट्रोटेक-2014 का उद्घाटन कर रहे थे। सम्मेलन का आयोजन तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम कर रहा है। यह 15 जनवरी को समाप्त होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, `हम स्थिर एवं उत्साहवर्धक नीति के ढांचे में घरेलू एवं वैश्विक कंपनियों को हाइड्रोकार्बन समृद्ध क्षेत्रों की खोज को प्रोत्साहित कर रहे हैं।`
उन्होंने कहा, `हमने अपनी ऊर्जा नीति व्यवस्था में पिछले कुछ महीने में कई बदलाव किए हैं और मुझे विश्वास है कि आपको इनके बारे में पता है।` उन्होंने कहा कि तेल एवं गैस क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने के लिए विभिन्न संबंधित पक्षों में साझेदारी जरूरी है।
उन्होंने कहा, `उच्च विकास दर हासिल करना और उत्सर्जन को कम रखना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन हम इस चुनौती का सामना करने के लिए तत्पर हैं।` उन्होंने कहा कि इसके लिए मांग प्रबंधन, ऊर्जा संरक्षण, ऊर्जा क्षमता विस्तार, नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में कार्य करने होंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 13, 2014, 00:05