AI का निजीकरण जरूरी लेकिन अभी यह मुद्दा नहीं: अजित

AI का निजीकरण जरूरी लेकिन अभी यह मुद्दा नहीं: अजित

AI का निजीकरण जरूरी लेकिन अभी यह मुद्दा नहीं: अजितनई दिल्ली : नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने एयर इंडिया के निजीकरण की आवश्यकता के बारे में अपने रुख को सोमवार को फिर दोहराया लेकिन कहा कि अभी इसका समय नहीं आया है और मौजूदा सरकार के सामने यह मुद्दा नहीं है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘इस सरकार के तो लगभग छह महीने बचे हैं। (एयर इंडिया के निजीकरण की) कोई योजना नहीं है और इस मुद्दे पर कोई सक्रिय विचार नहीं हो रहा है।’

हालांकि उन्होंने अपनी व्यक्तिगत राय जाहिर करते हुए कहा कि भविष्य में ‘तत्कालीन सरकार को निजीकरण पर विचार करना होगा और कोई राय कायम करने से पहले इस मुद्दे पर राजनीतिक सहमति बनानी होगी। मैंने यह नहीं कहा कि मैं ही यह करने जा रहा हूं।’

सिंह ने कहा कि एयर इंडिया को 2021 तक 30000 करोड़ रुपये के इक्विटी निवेश के बाद सरकार इसे और धन नहीं देगी। सिंह ने कहा, ‘मेरी मजबूत राय तो यही है कि सरकार को होटल जैसे सेवा क्षेत्र में नहीं होना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘भावी सरकारों को निजीकरण के मुद्दे का अध्ययन करना होगा। लेकिन आज, समय और हालात सही नहीं हैं।’

First Published: Monday, October 7, 2013, 20:52

comments powered by Disqus