Last Updated: Friday, February 28, 2014, 16:26
नई दिल्ली : सरकार ने आज ढांचागत क्षेत्र की 16,057 करोड़ रुपये की सात परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। ये परियोजनाएं सड़क और जहाजरानी मंत्रालय के तहत हैं।
वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम की अध्यक्षता वाली सार्वजनिक निजी भागीदारी मंजूरी समिति ने सड़क मंत्रालय के तहत छह और जहाजरानी मंत्रालय की एक परियोजना को आज मंजूरी दी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत 16,057.45 करोड़ रुपये होगी।
सड़क क्षेत्र में जिन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है उनमें राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर बीकानेर-फलोदी खंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसमार्ग तथा अन्य संपर्क सड़कों को चौड़ा करने और मजबूत बनाना शामिल है।
इसके अलावा पंजाब में राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर अमृतसर--बठिंडा खंड और उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग- 56 पर सुल्तानपुर-वाराणसी खंड को चार लेन का बनाने की परियोजना को भी सार्वजनिक निजी भागीदारी मंजूरी समिति ने मंजूरी दी है। वक्तव्य के अनुसार महाराष्ट्र में जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह पर अतिरिक्त तरल थोकमाल टर्मिनल विकसित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 28, 2014, 16:26