Last Updated: Thursday, October 31, 2013, 17:23
लंदन : भारत सुरक्षा और सलामती के सूचकांक में अपने पड़ोसी देशों बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और चीन से काफी पीछे है। सुरक्षा और बचाव के कमजोर परिवेश के चलते वैश्विक समृद्धि सूचकांक में भारत पांच स्थान फिसलकर 106वें स्थान पर आ गया।
लंदन के लीगेटम इंस्टीच्यूट द्वारा तैयार समृद्धि सूचकांक में 142 देशों की रैंकिंग की गई है जिसमें भारत पिछले साल 101वें स्थान से नीचे आ गया और नार्वे शीर्ष पर बरकरार है। रपट में कहा गया कि इसके अलावा भारत पिछले पांच साल से लगातार समृद्धि सूचकांक में नीचे आता गया है।
लीगेटम समृद्धि सूचकांक 2013 में आठ खंडों में विभिन्न देशों का आकलन किया गया है जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा शामिल है। भारत का स्थान पड़ोसी देश चीन (51), श्रीलंका (60), नेपाल (102) और बांग्लादेश (103) से भी नीचे है।
सूचकांक में नार्वे लगातार पांचवें साल शीर्ष स्थान पर रहा। स्विट्जरलैंड दूसरे स्थान पर जबकि कनाडा तीसरे, स्वीडन चौथे और न्यूजीलैंड में पांचवें स्थान पर रहा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 31, 2013, 17:23