Last Updated: Sunday, March 9, 2014, 18:56
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक दिसंबर तक सिर्फ 14,855 एटीएम लगा पाए हैं। ऐसे में प्रत्येक शाखा में कम से कम एक एटीएम के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्हें मार्च अंत तक करीब 20,000 एटीएम और लगाने होंगे।
बजट 2013-14 में की गई घोषणा के अनुसार सरकारी बैंकों को चालू वित्त वर्ष के अंत तक 72,340 शाखाओं में एटीएम स्थापित करना था। मार्च, 2013 अंत तक सिर्फ 37,672 शाखाओं में ही एटीएम लगे थे। ऐसे में साल के दौरान 34,668 शाखाओं के साथ एटीएम और लगाए जाने थे।
दिसंबर, 2013 के अंत तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सिर्फ 14,855 एटीएम ही लगा पाए थे। ऐसे में शेष अवधि में उनको 19,813 एटीएम और लगाने होंगे। एटीएम लगाने के लिए तय सारिणी के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को दिसंबर तक इनमें से 75 फीसदी यानी 25,950 एटीएम लगाने थे।
बैंक शाखाओं की एटीएम स्थापित करने के बारे में प्रगति रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक ने दिसंबर तक 2,266 एटीएम लगाए थे और उसे मार्च, 2014 तक 2,221 एटीएम और लगाने होंगे। इलाहाबाद बैंक ने अभी तक 385 एटीएम स्थापित किए हैं और उसे 2,033 एटीएम और लगाने की जरूरत है।
इसी तरह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अभी तक 1,342 का लक्ष्य पाने के लिए 1,044 एटीएम और लगाने होंगे। बैंक ऑफ इंडिया को 1,319, इंडियन ओवरसीज बैंक को 1,004, सिंडिकेट बैंक को 1,560 और पंजाब नेशनल बैंक को 1,408 एटीएम लगाने की जरूरत है।
हालांकि, बैंक ऑफ बड़ौदा को लक्ष्य को पाने के लिए सिर्फ 2, आईडीबीआई बैंक को 32 व विजया बैंक को 39 एटीएम और लगाने होंगे। देश में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या 26 है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 9, 2014, 18:56