स्वास्थ्य पर सार्वजनिक खर्च बढ़ाया जाना चाहिए : मोंटेक

स्वास्थ्य पर सार्वजनिक खर्च बढ़ाया जाना चाहिए : मोंटेक

नई दिल्ली : योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा है कि अगले 5-10 साल में स्वास्थ्य पर सार्वजनिक खर्च बढ़ाने की जरूरत है।

अहलूवालिया ने यहां ‘हेल्थ एंड स्ट्रोक 2013’ पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अभी सबसे बड़ा अंत यह है कि सरकार स्वास्थ्य पर अधिक खर्च नहीं कर रही है। ‘इसमें अगले 5 से 10 साल में सुधार करने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि कुल योजना में स्वास्थ्य सबसे बड़े मुद्दों में है। ‘मुझे नहीं लगता कि हमने इस पर कुछ किया है। यह बहुत हद तक सिर्फ बोलने वाला मामला रहा है।’

अहलूवालिया ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र में काफी अंतर या खामी है जिसकी पहचान नहीं हुई है। सरकार को इस अंतर को पाटने के लिए काफी कुछ करना होगा। उन्होंने कहा, ‘यदि आप स्वास्थ्य पर कुल खर्च को देखें, लोगों द्वारा किए जाने वाले खर्च और सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों पर किए जाने वाले खर्च, तो यह सकल घरेलू उत्पाद का 4 फीसदी
बैठेगा।

अमेरिका अपने सकल घरेलू उत्पाद का 14 से 15 फीसदी स्वास्थ्य पर खर्च करता है।’ उन्होंने कहा कि हमें आज जितने चिकित्सक हैं उनसे दोगुना चिकित्सकों की जरूरत है। हमें नर्सों की भी जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 9, 2013, 15:05

comments powered by Disqus