जल्द हो सकता है रेल यात्री किराए में इजाफा!

जल्द हो सकता है रेल यात्री किराए में इजाफा!

जल्द हो सकता है रेल यात्री किराए में इजाफा! ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: ऐसा लगता है कि आम चुनाव से पहले देश में रेल मुसाफिरों की जेब एक बार फिर हल्की होनेवाली है। सूत्रों के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि रेल किराए जल्दी ही बढ़ सकते हैं। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो अगले छह महीने में 1200 करोड़ रुपये का रेलवे पर बोझ पड़ेगा।

आकलन के मुताबिक ईंधन और लागत में बढोतरी के कारण रेलवे को अगले छह महीने में 1,200 करोड़ रूपये का भार उठाना होगा। दूसरी तरफ रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि रेल भाड़ा बढोतरी के प्रस्ताव पर गौर किया जा रहा है और जल्द ही इस पर फैसला किया जाएगा। गौर हो कि रेल बजट में यात्री किराया बढ़ाया गया था।

बजट प्रस्ताव के मुताबिक, एफएसी के तौर पर भाड़े से ईंधन घटक को अलग किया गया है। रेलवे, मौजूदा बाजार स्थिति और लागत को ध्यान में रखते हुए हरेक छह महीने में यात्री और माल भाड़े में संशोधन की उम्मीद कर रहा है।

First Published: Thursday, October 3, 2013, 18:39

comments powered by Disqus