Last Updated: Monday, October 7, 2013, 09:37
जी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : बढ़े हुए रेल किराए आज से लागू हो गया है। अभ रेल में यात्रा करना और महंगा हो गया है। स्लीपर और एसी समेत सभी श्रेणियों के किराए में 2 फीसदी की वृद्धि हुई है। इस साल दूसरी बार रेल किराए में वृद्धि की गई है। राजधानी की एसी प्रथम श्रेणी में बेंगलुरु से दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब 95 रुपए ज्यादा देने होंगे। पंजाब मेल में एसी प्रथम श्रेणी से फिरोजपुर से मुंबई की यात्रा करने के लिए अब 75 रुपए ज्यादा देने होंगे।
हालांकि यहां से मुंबई के लिए राजधानी की एसी द्वितीय श्रेणी में यात्रा करने पर 40 रुपए ज्यादा देने होंगे। जम्मू राजधानी की एसी प्रथम श्रेणी में जम्मू तक यात्रा करने पर 35 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। ये नए किराए उन टिकटों पर भी लागू होंगे जो 7 अक्टूबर या उसके बाद की यात्रा के लिए पहले ही जारी कर दिए गए हैं। हालांकि उपनगरीय रेलों में द्वितीय श्रेणी की टिकटों और मासिक टिकटों के किराए में कोई वृद्धि नहीं की गई है।
डीजल आौर बिजली की बढ़ी कीमतों की वजह से 1200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ झेल रहे रेलवे ने यात्री किराए और माल भाड़े के पुनर्निधारण का फैसला किया। किराए के इस पुनर्निधारण को ईंधन समायोजन (फ्यूल एडजस्टमेंट कंपोनेंट) के साथ जोड़ा जा रहा है। एफएसी को यात्री किराए और माल भाडे के साथ जोड़ने का प्रस्ताव रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने 2012-13 के रेल बजट में दिया था।
First Published: Monday, October 7, 2013, 09:37