रेलवे ने पहले किराया बढ़ोतरी की घोषणा की, फिर फैसले को रोका

रेलवे ने पहले किराया बढ़ोतरी की घोषणा की, फिर फैसले को रोका

नई दिल्ली : यात्री किराए व मालभाड़े में बढ़ोतरी की घोषणा के कुछ ही घंटों के भीतर रेलवे ने इस पर यह कहते हुए इस पर रोक लगा दी कि दरों में संशोधन का निर्णय अगली सरकार करेगी।

किराया व मालभाड़ा बढ़ाने की घोषणा के समय को लेकर हुई आलोचना का सामना करने के बाद रेलवे ने इस निर्णय को टाल दिया। रेल मंत्री मल्लिकाजरुन खड़गे ने एक बयान जारी कर रेलवे बोर्ड को किराया वृद्धि का निर्णय अगली सरकार पर छोड़ने का निर्देश दिया।

रेलवे द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘यह सूचना मिली है कि रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर किराया वृद्धि एवं मालभाड़ा वृद्धि का निर्णय अगले परामर्श तक लंबित कर दिया गया है और इस संबंध में प्रस्ताव नई सरकार के सामने रखा जाएगा।’’ इससे पहले, रेलवे ने 20 मई से यात्री किरायों में 14.2 प्रतिशत और माल भाड़े में 6.5 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की थी। हालांकि, बाद में एक नई अधिसूचना जारी कर कहा गया कि ‘‘20 मई से किराए में वृद्धि अगले परामर्श तक के लिए लंबित की जाती है।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 17, 2014, 10:52

comments powered by Disqus