अब हवाई किराये की तरह ट्रेन सेवा शुरू करेगा रेलवे

अब हवाई किराये की तरह ट्रेन सेवा शुरू करेगा रेलवे

अब हवाई किराये की तरह ट्रेन सेवा शुरू करेगा रेलवे नई दिल्ली : रेलवे पहली बार हवाई यात्रा के परिवर्ती किरायों की तर्ज पर नया प्रयोग करने जा रहा है जिसके तहत दिल्ली से मुंबई के बीच 24 दिसंबर से विशेष एसी ट्रेनें चलाई जाएंगी जिनका किराया क्रिसमस और नए साल जैसे त्योहार के मौसम में यात्रियों की मांग के आधार पर ज्यादा होगा।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नयी दिल्ली-मुंबई मार्ग पर 24 दिसंबर, 2013 से 2 जनवरी, 2014 तक प्रायोगिक आधार पर प्रीमियम एसी विशेष ट्रेनों के चार फेरे लगाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि परिवर्ती मूल्य नीति के अनुसार टिकटों को मौजूदा दर से ज्यादा दर पर बेचा जाएगा। प्रीमियम एसी विशेष ट्रेनों में केवल एसी-2 और एसी-3 श्रेणी होंगी जिनमें कैटरिंग समेत राजधानी जैसी सुविधाएं होंगी।

परिवर्ती (डायनामिक) किराया विमान सेवाओं में चलता है और रेलवे ने पहली बार हवाई किराये की तर्ज पर ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। इस ट्रेन के लिए अग्रिम आरक्षण की अवधि केवल 15 दिन पहले होगी और किराया राजधानी के तत्काल के किराये के बराबर या उससे ज्यादा होगा। अधिकारी ने कहा कि मांग के आधार पर किराया भी बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि हम प्रायोगिक आधार पर 24, 27, 30 दिसंबर और 2 जनवरी को दिल्ली से चार चक्कर लगवाएंगे और वापसी में 26, 29 दिसंबर तथा 1 जनवरी को तीन चक्कर लगवाए जाएंगे। इस ट्रेन के लिए रास्ते में कोई व्यावसायिक स्टोपेज नहीं होगा। ट्रेनें नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल स्टेशनों के बीच चलाई जाएंगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 20, 2013, 20:31

comments powered by Disqus